Taekwondo Player And Related achievements

1978
8
Share:

Taekwondo player and coach Achievement – जैसे इस पोस्ट पर आये सभी लोग जानते हैं कि Taekwondo एक Fighting game हैं, और इससे सम्बंधित player को अपनी Rank के अनुसार, Martial Arts की कला में निपुण होना आवयस्क हैं. “निपुण” से मेरा अर्थ हैं कि, एक player को, Taekwondo में सभी तरह के दाव पेंच का आना लाजमी हैं, हां इसमें ये जरूर हैं कि, कोई थोड़ा कम अथवा ज्यादा हो सकता हैं, परन्तु ऐसा बिलकुल नहीं हैं कि वह बिलकुल ही Taekwondo की Arts से अनजान हो और उच्च स्तर तक पहुच जाये।

आज एक Taekwondo player को Government of India/ State Government अथवा private sector से खेलने के लिए भरपूर मदद मिल रही हैं परन्तु अगर हम सही में Taekwondo के खेल के बारे में बात करे तो शायद वह कही पीछे खो गई हैं. आज के समय में खेल से जुडी कला की तो कोई बात ही नहीं करता, हर किसी को सिर्फ अपनी दूकान सजाने से मतलब हैं.

अगर आप इस post को अभी तक पढ़ रहे हैं तो निसंदेह ही आप Taekwondo से सम्बन्ध रखते हैं, और कही न कही अपने आपको, ऊपर लिखी बातों से जोड़ने अथवा हटाने की कोशिश कर रहे हैं और अंदर ही अंदर आप यह फैसला ले चुके हैं कि आप किस स्तर के coach अथवा player हैं, इन सभी बातों से parents भी अछूते नहीं हैं, क्योंकि असल में, वही अपने बच्चे के लिए तय करते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए।

एक Taekwondo player की दूकान और उसके Achievement सजाने से हमारा क्या तात्पर्य हैं?

Taekwondo में अधिकतर युवक एक अच्छा खिलाडी बनने की इच्छा लेकर आते हैं, परन्तु कुछ ही दिनों में उनका यह सपना पूरी तरह धूमिल हो जाता हैं, क्योकि लोगों का व्यक्तित्व उसकी आँखों को चुधिया देता हैं और वह भी एक “पीतल के बर्तन पर सोने के पानी चढ़ाने” की दौड़ में शामिल हो जाता हैं.
पीतल के बर्तन में सोने के पानी चढ़ाने से मेरा सीधा उद्देश्य है कि वह अपने आपको लोगो के सामने, हर कीमत पर चमकता हुआ पेश होना चाहता हैं. इसके लिए उन्हें निम्न दी हुई उपलब्धिया चाहिए:-

1- उस खिलाडी की Taekwondo रैंक हर वर्ष बढ़नी चाहिए, और 25 वर्ष तक आते-आते, कम से कम 5 Dan तो अवस्य होना चाहिए (इसमें यह जरुरी नहीं कि उसे Taekwondo का क, ख, ग आता हो या नहीं)।
2- कुछ हो अथवा न हो, उसे international competition में participate जरूर दिखाना होगा, चाहे उसकी कोई भी कीमत हो।
3 – समय-समय पर किसी भी अन्य देश में international Training का होना, उसे विश्व स्तर का player अथवा coach, बिना किसी परिश्रम किये बना देता हैं।
4- और अंत में बात आती हैं Competition में participate करने की तो Taekwondo Arts शायद इस point system के चक्कर में कही खो गई हैं। (इस पर विस्तृत चर्चा हम बाद में करेंगे)।

क्या गलत हैं अथवा क्या सही, ये तो शायद बहस का मुद्दा हो जायेगा परन्तु इतना तो जरूर होना चाहिए कि, चाहे कुछ भी हो परन्तु  Taekwondo की सही Art का दम, ऊपर दिए हुए विषयों की वजह से कभी न घुटे।

Watch a look an Olympic World Taekwondo Championship 2017 Muju Video and give remarks on it.

 

What is wrong – गलत क्या हैं?

चाहे कुछ भी हो, यानि हम सिर्फ Taekwondo की बात नहीं कर रहें हैं, हम किसी भी खेल की बात कर ले, तो उसे ठीक से सिखने के पीछे एक सही विस्तृत कला का होना जरुरी हैं, अगर उसे ठीक तरह से apply नहीं कीया जाता तो, उसे कला अथवा Art कहना बेमानी हैं.

शायद मैने और आपने कितने ही DTA / official competition खेले अथवा देखे हो, परन्तु ऐसा बहुत कम हुआ हैं कि एक खिलाडी सही technique का उपयोग करते हुए अंत तक पहोचा हो। कही न कही दोनों खिलाडियों में से कोई न कोई चूक कर ही देता हैं, और किसी भी तरह से जीतने की होड़ में लग जाती हैं, यह कहना बिलकुल गलत न होगा कि, अगर आज यह खिलाडी, इस तरह से जीत भी गया तो फिर कल किया होगा और अंत में, उसके बाद भी जीत गया और उसकी वह दुकान चमक गई जिसमे Taekwondo Art से कोई सरोकार नहीं हैं तो क्या होगा? मेरे ख्याल से इस तरह Taekwondo को ही नहीं, किसी कला को भी बचाना मुश्किल हैं।

जिस Taekwondo जैसी arts को develop करने में कई सदिया लग गई, उसका अंत इतना निर्मम होगा, ऐसा सोचने से भी डर लगता हैं.

What should be – क्या होना चाहिए?

Taekwondo competitions/ Championships एक player को उसकी मिली हुई training को परखने का एक प्रमुख स्थान हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि, Taekwondo का सही उपयोग ही एक अच्छे खिलाडी को उच्च स्तर तक पहोचा सकता हैं, और Taekwondo को अपने जीवन अथवा दूसरे लोगो की रक्षा के लिए उपयोग में लाया जा सकता हैं।

गलत तरीके से किया गई Taekwondo training आज ही नहीं पुरे जीवन में कभी उपलब्धि नहीं देगी।

  • ज्यादातर Taekwondo competitions, players के techniques को सही करने और उनका मानक करने के लिए होने चाहिए, न कि उनके पदक तालिका को बढ़ाने के लिए। Taekwondo Techniques का सही उपयोग ही उसे पदक तालिका तक पहुचाये।
  • Taekwondo में Grade system को बदलना अत्यंत आवस्यक हैं, इसमें ग्रेड, एक प्लेयर की techniques के सही उपयोग पर ही प्रदान की जाये, जोकि सिर्फ एक competition द्वारा तय हो न कि अन्य के द्वारा।
  • Techniques नहीं तो Game नहीं का सिद्धांत अपनाना चाहिए।
    किसी भी स्तर के प्लेयर को अव्वल दर्जे का खिलाडी मान लेना, सिर्फ उस खिलाडी के competition के प्रदर्शन पर तय हो, जिसमे उसने सही techniques का इस्तेमाल करके विजय प्राप्त की हो।
  • एक Taekwondo player का nervous system उसके home ground द्वारा समय-समय पर चेक किया जाये, जिसमे उसे कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़े।
  • Official Taekwondo competitions में participate करने के लिए, सिर्फ खिलाडी की सही art और उसका competition level ही काफी हो, इसमें उसके Belt अथवा grade system जैसी कोई बेतुकी बाते न हो।
  • एक खिलाडी का अच्छा प्रदर्शन ही सिर्फ उसे अपने वर्तमान स्तर से उच्च स्तर का खिलाडी बनाता हो।

Coach का प्रशिक्षण कैसा हो?

सिर्फ Taekwondo अथवा अन्य कुछ खेलों में एक प्रशिक्षक का स्थान, गुरु अथवा माँ-बाप के स्थान के बराबर आता हैं। एक coach पूरी ईमानदारी से अपने शिष्य को Taekwondo के सभी गुड़ प्रदान करें, जो भी उसके पास हैं।

धीरे-धीरे रे मना धीरे सब कुछ होये माली सींचे सो घना ऋतू आएं फल होये” जल्दबाजी में कही आप उसके जीवन से न खेल बैठे।

कौन से Taekwondo Coach सफल हैं?

यह प्रश्न सभी के मन में आता हैं कि असल में एक successful Taekwondo coach कौन हैं? क्या एक अच्छा खिलाडी ही एक successful Taekwondo Coach बन सकता हैं? अथवा इसके लिए किसी विशेष परीक्षण की जरुरत होती हैं.

तो इसका जवाब हाँ भी हैं और ना भी

सबसे पहले हम “हाँ” को ही लेते-

क्या एक अच्छा खिलाडी ही एक successful Taekwondo Coach बन सकता हैं?
Taekwondo एक बहुत ही विश्तृत Martial arts हैं, जिसमे बहोत से ऐसे दाव-पेच हैं जिनका पूर्णतः ज्ञान और प्रशिक्षण एक Taekwondo खिलाडी अथवा coach को होना अत्यंत आवश्यक हैं। अधूरे ज्ञानं से Taekwondo training देना संभव नहीं। एक Coach को यह समझ में अवश्य आना चाहिए कि वह अपने Taekwondo students को किस स्तर तक का ज्ञान दे सकता हैं। अधूरा ज्ञान भी Taekwondo में students को एक अँधेरे कुएं में धकेलने के सामान हैं.

Taekwondo में मुख्यतः Kicks और Punches का इस्तेमाल होता हैं, जिससे सामने वाले को एक systematic  technique से आसानी से धरासाई किया जा सकता हैं। अगर आपने Taekwondo techniques को ठीक से इस्तेमाल करना सीखा हैं, तो निसंदेह ही आप एक Successful Taekwondo Coach बन सकते हो।

एक successful Taekwondo coach बिलकुल उसी school के teacher की तरह हैं, जिसकी class में बच्चे सबसे ज्यादा अच्छे नंबर लाते है और ऐसा इसलिए होता हैं, क्योकि उस class teacher को अपनी बात को बच्चो के सामने प्रस्तुत/ presentation देना भली भाति आता हैं।
एक successful Taekwondo coach सभी techniques का students के साथ भली भाति प्रदर्शन कर सके, वही एक successful Taekwondo coach हो सकता हैं।

और अब हम बात करते हैं “ना” की
यह जरुरी नहीं हैं कि सिर्फ एक successful Taekwondo player ही एक successful Coach हो सकता हैं, इसके पीछे कई पहलु छिपे हैं, चलो उन्हें देखते हैं।

एक successful Taekwondo Player का communication level अन्य को समझने और समझाने के लिए अत्यंत कमजोर होता हैं, क्योकि उसने अपने पुरे जीवन काल में सिर्फ अपनी performance पर ही ध्यान दिया हैं, अगर हम बात करे किसी को सिखाने की तो, ज्यादातर conditions में वह एक Un-successful Taekwondo Coach ही साबित होगा। एक अच्छा Taekwondo Player, Taekwondo Training कर तो सकता हैं परन्तु किसी को ठीक ढंग से कराने में असमर्थ साबित होगा।

Taekwondo Coach प्रमुख हैं अथवा Taekwondo Player?

Taekwondo Coach क्यों प्रमुख हैं?

वो students जो Taekwondo को अपना full time अथवा part time profession बनाना चाहते हैं, उन्हें अपने शुरुआती दिनों से ही प्रशिक्षण को बहोत ध्यान और बारीकी से समझना होगा, अगर वह अपने जीवन को, एक Taekwondo Coach की तरह लेना चाहते हैं, तो जीवन में बहोत से challenges का सामना करना पड़ेगा, जो-कि समय-समय पर अधिक ही होंगे, कम नहीं।

एक Taekwondo Coach, अपने students के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता हैं, क्योकि उसने अपने जीवन को सिर्फ Taekwondo Coach की तरह जीने इच्छा की हैं, इसलिए उसे निसंदेह Taekwondo family में, एक सम्मान जनक व्यक्ति के तौर पर देखा जाता हैं, क्योकि वह एक प्रशिक्षक हैं, उसके सम्मान को निरंतर बढ़ाते रखना, पूर्णतः उसके successful students के ऊपर होता हैं, और successful Taekwondo students बनाना, आपके के प्रशिक्षण पर।

अगर आप एक successful Taekwondo player हैं, तो बहोत कम संभावना हैं कि आप एक successful Taekwondo coach भी हो और सम्बंधित उपलब्धियां, एक successful coach की तरह जीवन में कभी प्राप्त हो।

एक Successful Taekwondo coach सिर्फ उसके students के सफलतम प्रदर्शन से जाना जाता हैं, जो उस Taekwondo Coach की जीवन भर की पूंजी भी होती है।

Taekwondo Player होने से क्या लाभ?

एक successful Taekwondo player को सफल बनाने के पीछे कही न कही एक successful Taekwondo Coach का ही हाथ होता हैं, क्योकि आप एक successful Taekwondo player हैं, चाहे आपका स्तर कोई भी हो, परन्तु फिर भी उसका श्रेय आपके coach को ही मिलेगा।

परन्तु मेहनत तो आपकी हैं फिर आपका coach ही क्यों इसका श्रेय ले?

हम इस बात को हम आपके सामने बाद में सामने लाएंगे , परन्तु यहाँ सिर्फ आप इतना जान ले, आपको बनाना उस कोच कर्तव्य था, इसलिए Duty यानि कर्तव्य हर वस्तु से सर्वोपरि हैं। और इसे उस कोच का मेहनताना अथवा उसकी उपलब्धि समझ सकते हैं।

तो फिर एक Taekwondo Player को क्या मिला, श्रेय और सम्मान तो Coach ले गया?
सिर्फ एक Taekwondo player ही इस कला का सफल व्यक्ति हैं, जिसने इस Martial Arts की कला को समझा और उसे competition स्तर पर सही तरह से प्रदर्शित भी किया। सही मायने में एक Successful Taekwondo Player ही इस कला की धरोहर हैं और अपने जीवन में उसे निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। Coach बनना आपकी इच्छा के विपरीत हैं, इसका प्रयास करना, आपके स्थान में नहीं आता, ऐसा करने से आपका एक successful Taekwondo player बने रहना मुश्किल हैं.

एक Taekowndo player की उपलब्धिया
* Higher Education पूरी तरह फ्री हो सकती हैं                                                                                                      * हर तरह की सरकारी अथवा गैर सरकारी सुविधा भी उपलब्ध हो सकती हैं
* बेहतर Taekwondo प्रदशन के उपरांत सरकारी नौकरी भी प्राप्त हो सकती हैं
* जीवन को सुचारु रूप से चलाने के लिए, सरकार समय-समय पर कई योजनाए Taekwondo players के लिए अमल में      लाती हैं.

आपके विचारो का हमें, बेशब्री से इंतजार रहेगा।
comment section में हमें अपने विचार लिखे। जिससे की हम इस Taekwondo ज्ञान के platform को और विस्तृत कर पाए।

 

 

Share:

8 comments

    • ctaindia 16 September, 2020 at 04:32 Reply

      आपका हमारे Taekwondo परिवार में स्वागत हैं, परन्तु इससे पहले, अच्छा हैं कि आप हमें दिए गए नंबर पर फ़ोन कर ले, जिससे कि हम आपको इससे सम्बंधित (requirements of admission) सभी जानकारियां दे सके.

      Taekwondo सिर्फ एक खेल मात्रा नहीं हैं, यह एक ऐसी कला हैं, जिसका उपयोग करने से किसी दूसरे को हानि हो सकती हैं, इसके अलावा आप इस कला से अपनी अथवा दुसरो की भी रक्षा कर सकते हैं. परन्तु हर उस प्रार्थी को admission देने से पहले हमें यह सुनिश्चित करना जरुरी हैं कि कही भविष्य में वह किसी को किसी प्रकार की हानि ना पंहुचा पाए.
      इसके अलावा, इस कला को सिखने के लिए शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होना भी आवश्यक हैं, वर्ना भयंकर परिणामों का सामना करना पड़ सकता हैं.
      इसलिए दिए गए निर्देशों का पालन करना अत्यंत आवश्यक हैं.

    • ctaindia 16 September, 2020 at 05:12 Reply

      Thanks for your query,
      Sorry, we are not open during the COVID-19 pandemic lock-down, the guidelines issued by Government of India.

      Taekwondo is a contacting sports and without touching each others, it is not possible to done practice. Corona-virus spreads by touching, air and other ways, because your life is an important to us therefore we do not do anything which could harm your health.
      It is better for you, stay at home to save your and your love-once important life.
      Our Taekwondo coaching is also available only, which is also called “Online Taekwondo Classes” but this coaching isn’t for beginners.
      For more updates please visit our subscriber bell icon.

    • ctaindia 16 September, 2020 at 05:29 Reply

      Dear Ms. Yukta,
      We are an institute for teaching Taekwondo and other martial arts like self-defense for female/ teenagers at all levels for those are interesting to learn schematic the art of Taekwondo. Taekwondo is not just art of kick and foot combination, it’s a arts of fighting science and discipline.
      Little know about us
      We are as a challengers Taekwondo Academy also know CTAINDIA and Challengers Group started in 1998 in Delhi after separation from a biggest Taekwondo Academy Kukkiwon India Taekwondo Training Institute (KITTI).
      After that we didn’t see back rise day by day. Our instructors and key persons are sitting on the top like

      Colleges sports (Experts of Taekwondo and WUSU) examiner at Delhi Universities top colleges.
      Our most of key persons have an experience to train Delhi Police Commandos and some are at the top level in India for Taekwondo promotions officially.

      Our most of key person have/ had been authorised as a General secretary, secretary, joint secretary, vice president and president etc. for Delhi Taekwondo Association (DTA), Taewondo Federation of India (TFI).
      We can say that CTAINDIA is a mile stone of Taekwondo.
      For more information you can visit our website https://www.delhitaekwondo.org

    • ctaindia 9 May, 2022 at 01:23 Reply

      Thank you to reaching us
      We are happy to answer your valuable questions.
      Please keep attach with us.

      CTAINDIA

Leave a reply

Call Now