आपसी सहयोग ही हमें इस महामारी से निजाद दिलाएगा

1660
1
Share:

Contentment zone, Covid-19, Corona-Virus, Lock-Down and Social Distancing are most common in our daily life. Let view on all them and try to learn a little deep. अनगिनत कोरोना वायरस Positive cases हर जगह बढ़ चढ़ कर आ रहे हैं, ऐसा लगता हैं कि एक दूसरे से अव्वल आने की होड़ लगी हैं. परन्तु यह किसी को नहीं पता कि यह कोई miles-tone प्रतिस्पर्धा नहीं हैं, जिसके जीतने पर आप स्वर्ण पदक से नवाजे जायेंगे, हां अगर इसमें अव्वल आ  भी गये तो, निःसंदेह ही इतिहास में जरूर अपना नाम दर्ज होगा कि, आपने कोरोना वायरस के युग में, बहुमूल्य योगदान दिया था और शहीद हुए थे. इस कोरोना वायरस की प्रतिस्पर्धा में, चाहे आप अकेले ही दौड़कर अव्वल आये, परन्तु आपके परिवारवाले और आपके शुभचिंतक, बिलकुल निशुल्क स्वर्ण पदक से जरूर नवाजे जायेंगे और ज्यादातर का नाम इस वीरगति की तालिका में सम्मलित अवश्य होगा|

आपसी सहयोग ही Covid-19 महामारी से निजाद दिलाएगा

आपसी सहयोग ही हमें इस महामारी से निजाद दिलाएगा

आपसी सहयोग ही हमें इस महामारी से निजाद दिलाएगा

हर कार्य को सरकार अथवा पुलिस पर छोड़ देना कोई ठीक बात नहीं हैं, जीवन आपका हैं और यह आपका दायत्व हैं कि आप अपने साथ-साथ अपने परिवारजनो के जीवन को सुरक्षित करें, परन्तु अगर आप, अपने परिवार को सिर्फ, अपने साथ रहनेवालों से समझते हैं, तो बिलकुल गलत है, जहा आप जन्म से हैं, अथवा कई सालों से हैं, अथवा कुछ समय से ही रह रहे हैं, वह भी आपका अपना परिवार हैं, जिनसे आपको हर समय स्नेह मिलता हैं. निःसंदेह ही अगर उनमे से कोई व्यक्ति कम होता है, तो आपको अत्यंत दुःख होगा।

परन्तु अगर, हम बात करें “आपसी सहयोग की, तो यही हमें इस महामारी से निजाद दिलाएगा” कैसे? तो हमें इस महामारी से मिलजुलकर ही लड़ना होगा।

नीचे दिए गए कुछ तथ्य, आपको संभवतः इस महामारी से निजाद दिलाकर बिलकुल स्वतंत्र कर सके.

                                                                              दुकानों अथवा बाजारों में भीड़ ना लगने दे

दुकानों अथवा बाजारों में भीड़ ना लगने दे

दुकानों अथवा बाजारों में भीड़ ना लगने दे

Covid-19 एक तरह का ऐसा रोग हैं जो सिर्फ और सिर्फ infected व्यक्ति के संपर्क में आने पर ही होता है, क्योकि इस रोग की आज के दिन तक कोई दवाई नहीं हैं, इसलिए इसका उपाए और बचाव दोनों ही सिर्फ रोगी से दूर रहने में ही हैं.

यह आपका और हर उस व्यक्ति का दाइत्व हैं कि हर व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर से ज्यादा की दुरी बनाये रखे, और ऐसा ना करनेवाले व्यक्ति को पहले निजीतौर पर धीमे शब्दों में समझाए, और फिर भी वह उलंघन करें तो, उचे स्वर में जायज शब्दों का उपयोग भी क्या जा सकता हैं.

सामाजिक दुरी रखना सभी का दाइत्व हैं, ऐसा सोचना की कोई हमें नहीं देख रहा हैं, यह आपकी और आपके परिवार के अमूल्य जीवन के लिए हानिकारक हैं.

कैसे करे उपाए?
गली, मोहले और छोटी जगहों की जिम्मेदारी कुछ प्रतिष्ठित लोगों को ही लेनी होगी, जो उस जगह को अपना परिवार समझते हो. निसन्देह ही ठीक से समझाने पर स्थितियां सुधर सकती हैं. सवेदनशील स्थति में प्रशासन की मदद भी ली जा सकती हैं|

खुद ना करे अथवा और भी रोके

खुद ना करे अथवा और भी रोके

खुद भी ना करे अथवा औरों को भी रोके
जैसाकि देखा गया हैं कि Delhi और कुछ राज्यों ने lock-down तक़रीबन बिलकुल समाप्त कर दिया हैं, public Transportation जैसे E-Rixa, Buses, Rixa एंड Auto-Rixa जैसी कुछ चुनिंदा परिवहन को चलने की मंजूरी दे दी हैं, परन्तु लोग और public Transportation जैसे E-Rixa, Buses, Rixa एंड Auto-Rixa वाले नियमों का पालन नहीं करते हैं, ऐसी स्थिति में, आपकी पहल जरुरी हैं, अगर दिए गए नियमो को चालक द्वारा पालन नहीं किया जाता हैं, तो आप वह परिवहन छोड़ सकते हैं, इससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और शायद वह चालक भी, परन्तु  आप इसकी शिकायत परिवहन विभाग में जरूर करें, जिससे वह दोबारा इसे दुहरा ना सके.
किसी भी परिवहन की शिकायत निम्न सूचि के आधार पर Phone: 8750871493 (Whatsapp) की जा सकती हैं

खुद ना करे अथवा और भी रोके | Prevention

खुद ना करे अथवा और भी रोके

परिवहन का नुम्बेर
स्थान
समय
अगर संभव हो तो एक वीडियो समय और तारीख के साथ

इसी तरह गली महोल्ले और छोटे स्थानों को भी अपने आप ही सुरक्षित कीया जा सकता हैं, जैसे- सभी लोग अपने घरों से मास्क लगाकर निकले, कम से कम 1 मीटर की दुरी जरूर बनाये रखे. ऐसा करना हर जगह और हर स्थिति में जरुरी हैं, नहीं तो इस दो महीने के सम्पूर्ण देश में लॉक-डाउन का कोई फायदा नहीं होगा, और यह बिलकुल व्यर्थ ही हो जायेगा।

क्यों हैं जरुरी हैं, Social Distancing?

बहुत से लोग, आज तक social distancing और lock-down को प्रशासन की जबरदस्ती समझते हैं, यह उन सबके लिए हैं और सभी के लिए जानना जरुरी हैं, कि social distancing का तात्पर्य क्या हैं?

Social Distancing का मतलब आपको उन मरीजों से दूर रखना हैं, जो पहले से ही संक्रमित हैं और आपके आस-पास हैं, परन्तु आप उन लोगों से अनिभिज्ञ हैं. Social distancing को doctors ने अपनी research के बाद कई देशों में apply क्या, जिसे हमारे देश के प्रशासन ने भी social distancing का पालन करने के लिए कहा. Social-distancing आपको इस Corona-Virus से दूर रखने में मदद करती हैं, research के अनुसार किसी Covid-19 के रोगी से यह वायरस, उसके छींकने और खांसने के द्वारा सिर्फ एक से डेढ़ मीटर तक ही यात्रा कर सकता हैं, इससे कम से कम 1 मीटर की दुरी अनिवार्य हैं.
इसके बाद आता हैं, मास्क के पहनने की वजह

Corona-Virus-19 इतना खतरनाक हैं, कि यह अलग-अलग चीजों के हिसाब से अलग-अलग समय तक प्रभावी रहता हैं, मतलब अगर किसी रोगी द्वारा खांसने अथवा छींकने पर यह, किसी धातु, प्लास्टिक, रबर, कांच, और लकड़ी (प्लाई) वाली चीजों पर कम से कम तीन दिन तक आपको संक्रमित कर सकता है अथवा अन्य चीजों पर यह एक से डेढ़ दिन तक ही जिन्दा रहता हैं.

हमारी आदतन, हमें बार-बार अपने मुँह को हाँथ लगाना होता हैं, जिससे हम संभवतः संक्रमित हो सकते हैं, जिससे हमें मास्क बचा लेता हैं.

Lock-Down अथवा Contentment zone क्यों जरुरी हैं?

Lock-Down अथवा Contentment zone क्यों जरुरी हैं?

Lock-Down अथवा Contentment zone क्यों जरुरी हैं?

हम इस Lock-Down को कुछ ऐसे समझते हैं, शायद अपने एक Hollywood Movie देखी हो, जिससे एक वायरस की वजह से एक व्यक्ति संक्रमित हो जाता हैं, उस Movie में, वह virus शायद चूहों से आता हैं, वह विमान airport authority से संपर्क करता हैं, तो उसे उतरने की अनुमति मिल जाती हैं, परन्तु उस विमान के लोग, उस बात से बिलकुल अनभिज्ञ होते हैं कि, उन्हें “Contentment Zone” में ले जाया जा रहा हैं और बाद में उन सभी को, उसी contentment Zone में जला के मार दिया जायेगा, जिससे यह वायरस उस देश के अन्य लोगों तक न पहोच सके|

अरे-अरे तुम क्यों गहरा गए, यह तो सिर्फ एक उदहारण हैं. अब                                                                                            समझिये Contentment Zone का रहस्य

Contentment Zone recent video

 

Scientist की Research के अनुसार यह COVID-19 वायरस किसी भी व्यक्ति में 13 से 15 दिन में अपने लक्षण दिखा देता हैं, जिससे उस व्यक्ति की आसानी पहचान और उपचार सही समय पर हो सके. एक Contentment Zone 15 दिन का होता हैं, जिसमे अगर और कोई व्यक्ति भी इस COVID-19 के रोग से संक्रमित हैं तो उसे चिन्हित करके उसका उपचार हो सके. अगर 15 के अंदर अन्य कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं निकलता तो, इसका मतलब समझा जाता हैं कि उस व्यक्ति ने किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित नहीं कीया और Contentment Zone को ख़त्म कर दिया जाता हैं|

सिर्फ इतना सा ही Covid-19 और उसका रहस्य हैं।
आज पूरी दुनिया की सरकारें, इससे लड़ने में विफल रही हैं, और उसकी सिर्फ और सिर्फ एक वजह हैं, उनके लोगों का असहयोग, आज हमारी दिल्ली भी उसी स्तर पर पहोचने जा रही हैं, क्योकि उसका परिवार ही उसके साथ नहीं हैं.

क्या चाहिए सिर्फ- “सिर्फ 15 दिन” और कैसे?

हर व्यक्ति अपनी तरफ से जिम्मेदारी ले कि, वह किसी भी तरह से इन 15 दिनों का पूर्णतः पालन करेगा और कराएगा, क्योकि यह उसके परिवार के जीवन का सवाल है। वह जितना हो सके, पूर्णरूप से लोगो को जागरूक करेगा।

इसके पालन से संक्रमित व्यक्ति और स्वस्थ्य व्यक्ति 15 दिन में एक तरफ हो जायेंगे। जिससे किसी और व्यक्ति के संक्रमित होने का खतरा बिलकुल खत्म हो जायेगा। और संक्रमित व्यक्ति का समय पर इलाज हो सकेगा।

संभव हैं, मैं आपसे कभी ना मिला हूँ, परन्तु आप मेरे देश के, मेरे अपने लोग हैं, अगर आप सुरक्षित होंगे तभी में भी सुरक्षित हूँगा, नहीं तो क्या मालूम, अगला नंबर मेरा हों|

 

CTAINDIA

Share:

Leave a reply

Call Now